मिर्जापुर(शिव तिवारी )मिर्ज़ापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़वा गाँव मे उस समय सनसनी फैल गयी जब ग्रामीणों ने जंगल मे महुआ के पेड़ से लटकता युवक का शव देखा शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पटेहरा चौकी प्रभारी को दि। मौके पर पहुची पुलिस घटना स्थल कि  जाँच कर रही थी। उसी दौरान घटना स्थल से 50 मीटर कि  दूरी पर एक पेड़ से लटकती युवती का भी शव मिला। आस-पास दो शव के  मिलने कि जानकारी मिलते है।
मौजूद ग्रामीणों में  सनसनी फैल गयी। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी। दोनों शवों  की अभी शिनाख्त नही हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही पुलिस  दोनों के शिनाख्त का प्रयास कर  रही है। वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद  मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल शिनाख्त कि कोशीश की जा रही है।