
लखनऊ. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी (Akhara Parishad President Narendra Giri) ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. नरेंद्र गिरी की मौत की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है. उनका शव अल्लापुर में बांघबरी गद्दी मठ के कमरे में फंदे से लटका मिला है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. आइजी रेंज केपी सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि शुरुआती तौर पर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है. हालांकि इस पर जांच जारी है, फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है.
नरेंद्र गिरी की मौत के खबर सुनने के बाद राजनेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरी जी का निधन, अपूरणीय क्षति! ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. भावभीनी श्रद्धांजलि.