अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की हालत बिगड़ी

18

हरिद्वार–जहां इस समय पूरे देश में दोबारा करोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ मेले पर भी कोरोना का खतरा लगातार बना हुआ है हरिद्वार में हर रोज कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है रोजाना कुंभ मेले के दौरान भारी संख्या में कोरोनावायरस साधु संतों को भी अपनी चपेट में ले रहा है कुंभ मेले में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि भी कोरोनावायरस की चपेट में है अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की हालत बिगड़ने पर मेला स्वास्थ्य टीम ने पहले तो निरंजनी अखाड़े पहुंच महंत नरेंद्र गिरि की जरूरी जांच की और गंभीर हालत को देखते हुए महंत नरेंद्र गिरि को एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के कोरोना पॉजिटिव होने से साधु संतों में भी हड़कंप मच गया था महंत नरेंद्र गिरि निरंजनी अखाड़े में आइसोलेट थे जिस कारण वह दूसरे शाही स्नान के दौरान गंगा स्नान नहीं कर सके थे कल शाही स्नान के दिन भी हरिद्वार में 563 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं इनमें से 112 लोग ऐसे शामिल हैं जो दूसरे राज्यों से हरिद्वार स्नान करने के लिए आए थे वही कुंभ मेला क्षेत्र की बात करें तो मेला क्षेत्र में 102 पॉजिटिव मरीज मिले हैं इस कारण राणा कोरोना के बढ़ते ग्राफ से स्वास्थ्य विभाग की चुनौतियां को और बढ़ा दिया है

SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here