भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे शांतिकुंज

222

हरिद्वार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवस के दौरे पर उत्तराखंड की यात्रा पर है। शुक्रवार देर शाम वे गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचे। जहां उनका स्वागत पारम्परिक विधि विधान से हुआ। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,राज्य के बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक थे। गायत्री परिवार की अध्यक्षा शैल जीजी एवं गायत्री परिवार प्रमुख व देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या ने भाजपा नेता जेपी नड्डा का स्वागत पवित्र गायत्री मंत्र लिखित चादर ओढ़ाकर किया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सहित सभी आगंतुक शांतिकुंज में गायत्री परिवार प्रमुख संग रात्रि भोज लिया। गायत्री परिवार प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्याजी ने पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा लिखित पुस्तके भेंट स्वरूप नड्डा जी ,धामी जी और प्रदेश अध्यक्ष कौशिक जी को दी। इस अवसर पर शांतिकुंज की सुवर्ण जयंती के अवसर पोस्टल विभाग द्वारा जारी डाक टिकट का स्मृति चिन्ह प्रतीक सभी को भेंट स्वरूप दिया गया।

डॉ. पण्ड्या ने उन्हें युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के साहित्य प्रसाद को भी भेंट किया। नड्डा ने कहा कि उनका शांतिकुंज से पुराना नाता है। उनकी दीक्षा भी यहीं संपन्न हुई।छात्र जीवन का अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी बुआ गायत्री परिवार से लंबे समय से जुड़ी हैं। जब भी उनके घर जाते हैं शांति कुंज की ओर से प्रकाशित अखंड ज्योति पत्रिका का अध्ययन करने का अवसर मिलता है।इस अवसर पर शांतिकुंज के व्यवस्थापक महेंद्र शर्मा ,देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या सहित शांतिकुंज के बड़ी सख्या में अंतेवासी उपसथित थे।

शैल जीजी ने जेपी नड्डा को बाँधी राखी

श्रावणी की पूर्व संध्या पर युग तीर्थ आये बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को शैल जीजी ने राखी बांधकर उनके उज्जवल भविष्य और दीर्घ जीवन की कामना की। वही गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉक्टर प्रणव पंड्या जी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रक्षा सूत्र बांधकर राज्य के विकास के लिए कामना की।

SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here