सीडीओ ने पत्रकार को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

446

उन्नाव खबर उन्नाव से है जहां सीडीओ ने पत्रकार के कवरेज करने पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा व सत्ता दल के गुर्गों ने भी पत्रकार के साथ मारपीट की मामला ब्लाक प्रमुख चुनाव में सत्ता दल के गुर्गे एक बीडीसी को किडनैप कर रहे थे जिसका वीडियो पत्रकार बना रहा था वीडियो बनता देख सीडीओ का पारा गर्म हुआ और पत्रकार को दौड़ा कर मारने लगे जिससे आक्रोशित जिले भर के पत्रकार धरने पर बैठ गए पत्रकारों ने जिलाधिकारी को सीडीओ के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।

इस वीडियो में आप देख सकते काली टीशर्ट और पीला हेलमेट लगाए ये उन्नाव जिले के सीडीओ दिव्यशु पटेल है जो हाथ मे कैमरा लिए बैग तांगे एक टीवी चैनल के कैमरा मैन पर बरस रहे पीट रहे व सफेद कुर्ते में एक सत्ता दल के गुर्गे है वो भी पत्रकार को पीटने में पीछे नही रहे है । बस कसूर इतना था कि पत्रकार निष्पक्ष चुनाव की काली करतूतों की वीडियो बना रहा था । ब्लाक प्रमुखी का चुनाव करवेज करने गए मियागंज ब्लाक पर पत्रकारों के साथ अभद्रता की गई व मारपीट की बाते सामने आई आक्रोशित पत्रकारों ने प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर दिया ।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर पत्रकार धरने पर बैठ गए मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है इस पूरे मसले पर जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आज मियागज में एक पत्रकार साथी कृष्णा तिवारी का वीडियो वायरल हुआ है के विकास अधिकारी ने उन्हें धक्का दिया मारपीट की अभी हमारी सभी पत्रकार साथियों से वार्ता हुई है मुख्य विकास अधिकारी ने इसमें चमक मांगी है लेकिन कृष्णा तिवारी ने एक प्रार्थना पत्र दिया है बिल्कुल मैं अस्वस्थ करता हूं आप लोगों को निष्पक्ष कार्रवाई होगी इस प्रार्थना पत्र जांच करवाएंगे जो जांच में आएगा कार्रवाई होगी मैं सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध करता हूं जैसे पहले हमारा सहयोग किया है वैसे ही सहयोग करें और इस पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई होगी जैसा मुझे बताया गया है कि जो बीजेपी नेता को पकड़ लिया गया है कार्रवाई कराई जाएगी

SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here