कावड मेला शुरू होने में मात्र दो दिन बचे है और यह मेला उत्तराखंड पुलिस और सरकार के लिये सबसे बड़ा आयोजन है |गुरु पूर्णिमा के बाद 28 जुलाई से कावड मेला शुरू हो जायेगा और कावड मेले को शांतिपूर्वक और निर्विद्धन संपन्न करवाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारिया पूरी कर ली गयी है| कावड मेले में तैनात किये गए अधिकारियो और पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग की गयी और उनको कावड मेले में ड्यूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया गया और कर्मियों को पूरी निष्ठां और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी को अंजाम देने के निर्देश दिये गए है और विस्तार से कावड मेले की जानकारी प्रदान की गयी |
कावड़ मेले को सकुशल संम्पन करने के लिए आज हरिद्वार में ADJ अशोक कुमार पहुंचे और पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग की गयीकावड मेले को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिये पूरे मेला क्षेत्र को 7 सुपर जोन २6 जोन और सेक्टरों में विभाजित किया गया है और सभी में अधिकारियों की तैनाती की गयी है |पूरे मेला क्षेत्र में करीब पांच हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और इनमे सभी तरह के विशेषज्ञ दस्ते शामिल है |कावड मेला ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के व्यव्हार को लेकर उठती रही उँगलियों को ध्यान में रखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को उच्च कोटि के अच्छे व्यव्हार को करने के निर्देश दिये गए है |कावड मेले के दौरान किसी भी तरह की आतंकी घटना को लेकर भी पुलिस सतर्क है और पुलिस द्वारा पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है और आस पास के राज्यों से भी इस सम्बन्ध में संपर्क बना कर रखा जा रहा है |कावड मेले के दौरान होने वाली बड़ी मात्र में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिये भी पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किये गए है |इसको रोकने के लिये सादी बर्दी में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और इस तरह की किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही किये जाने के प्रबंध किये गए है |वही कावड मेले के लिये विशेष ट्राफिक प्लान बनाया गया है |कावड मेले के दौरान हरिद्वार आने वाले शिवभक्त कावडियों को भी इस बार कई प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा और इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा भी कावडियों से अपील की गयी है और कहा गया है कि इस यात्रा और पूजा में बेस बेट ,हाकी ,डंडे आदि का प्रयोग नहीं करे उसे लेकर हरिद्वार न आये और साथ ही डी जे साउंड उतनी ही आवाज में हो जिससे किसी को कोई परेशानी न हो |