सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवा हो जाएं तैयार,आयोग ने शुरू की भर्ती प्रक्रिया

63

अमित कुमार कोरोना वैश्विक महामारी से कई लोगो के रोज़गार छीन चुके है.लेकिन यदि आप सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो तैयार हो जाएं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समूह ग श्रेणी के 300 पदों पर नौकरी पाने का मौका है। आयोग ने शहरी विकास विभाग और अन्य विभागों में लेखा लिपिक और वैयक्तिक सहायक व आशुलिपिक के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।

31 जुलाई से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 14 सितंबर है। चयन आयोग की ओर से सोमवार को समूह ग श्रेेणी के 300 पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है।
इसमें शहरी विकास विभाग के तहत स्थायी निकायों में लेखा लिपिक के 142 और अन्य विभिन्न विभागों में वैयक्तिक सहायक के 158 पद शामिल हैं। आयोग की वेबसाइट पर 31 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही वे आवेदन कर सकेंगे।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क
आयोग के अनुसार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समूह ग पदों की भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया गया है। इस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये तय है। इस आरक्षण का लाभ उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा जो जिन्हें अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण का लाभ नहीं ले रहे हैं।

SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here