चोर से सीख लो सरकार। हरियाणा के जींद में एक चोर ने चोरी की। उसे जब पता चला कि उसने #COVID19 की वैक्सीन चुराई है तो उसने लौटा दी। चोर वैक्सीन के 1710 डोज़ के बैग को थाने के बाहर एक बुजुर्ग को देकर चला गया। उसने कहा कि इसे थाने में दे दे। उसमें चिट्ठी थी
टेलीविजन जगत के बड़े पत्रकार रोहित सरदाना अब इस दुनिया में नहीं रहे।