उत्तराखंड में नहीं थम रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में कोरोना के 279 नए मामले..6866 हुई संक्रमितों की संख्या

163

नवीन कुमार उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। बुधवार को 279 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 81 मामले ऊधमसिंहनगर में सामने आए हैं। इसके अलावा 74 मामले हरिद्वार, 50 देहरादून, 26 पिथौरागढ़, 20 नैनीताल, 18 अल्मोड़ा, पांच उत्तरकाशी, तीन पौड़ी, एक-एक मामले चंपावत और टिहरी गढ़वाल में सामने आए हैं। दो संक्रमितों की मौत हुई है।

वहीं, 91 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 6866 हो गई है, जिनमें से 3811 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। वर्तमान में राज्य में 2945 मामले एक्टिव हैं, जबकि 72 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 64 वर्षीय महिला की मौत हो गई। खुड़बुड़ा मोहल्ला निवासी महिला को 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था।उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।

SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here