रुड़की राव सरवर साबरी
पिरान कलियर में साबिर पाक के 752 वे सालाना उर्स की तैयारियों का जायजा लेने कलियर पहुची ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नामामि बंसल ने क्षेत्र का भृमण कर व्यवस्थाओं को परखा ओर अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए ।
पिरान कलियर में साबिर पाक का 752 वा सालाना उर्स रविवार को महन्दी डोरी की रस्म के साथ शुरू हो गया हैं जिसकी तेयारियो का जायजा लेने शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेस्ट कलियर पहुची ओर क्षेत्र का भृमण कर उर्स के दौरान होने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया इस दौरान उन्हों ने गन्दगी देख कड़ी नाराजगी जताई और कोविड 19 के चलते नगर पंचायत केसफाई कर्मियों को साफ सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नामामि बंसल ने बताया इस बार कोविड 19 के चलते साफ सफाई के साथ तीन एम्बुलेंस रहेगी एक स्वास्थ केंद्र पर व दो कोविड के लिए तैनात रहे गी उन्होंने बताया भीड़ को नियंत्रित करने के लिये बेरिकेटिक लगाई जाएगी ओर उर्स में आने वाले जायरीनों को कोविड 19 के लिये जागरुख करने के लिये क्षेत्र में होर्डिंग लगाए जाएंगे उर्स के दौरान दरगागह परिसर में सूफियों की दस गद्दी लगाने के निर्देश दिए गए है जिनको पास जारी किए जाएगे प्रशासन की ओर से जारी गाइड लाइन का सभी को सख्ती से पालन करना होगा इस बार दरगाह परिसर से लेकर दरगाह क्षेत्र में महफ़िल शमा (कव्वाली ) का आयोजन भी नहीं होगा प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का अगर कोई उल्लघंन करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी करवाई की जाएगी। मौके पर अपर तहसील दार कृष्णा नन्द पंथ ,मेला अधिकारी अजय शाह ,थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ,दरगाह प्रबन्धक मोहम्मद हारून ,आदि मौजूद रहे