महोबा में पेट्रोल पंप के नाम पर पत्रकार से लाखों रूपए की ठगी – पीड़ित पत्रकार ने एसपी को सौंपा शिकायती पत्र

316

महोबा। पेट्रोल पंप के नाम पर एक जालसाज ने पत्रकार के साथ लाखों रूपए की ठगी कर डाली। पैसा वापस मांगने पर जालसाज व उसके परिवारीजन पत्रकार व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित पत्रकार ने मामले की शिकायत एसपी से की है। मांग की है कि उसे न्याय दिलाया जाए अन्यथा जालसाज दबंग व्यक्ति कभी भी उसकी हत्या करा सकते हैं।
शहर कोतवाली क्षेत्र के भटीपुरा निवासी पीड़ित पत्रकार विजय प्रताप सिंह ने मंगलवार को एसपी सुधा सिंह को एक शिकायती पत्र सौंपा है। जिमसें कहा है कि सुभाषनगर निवासी अतुल पटेल से उसकी करीब दस वर्षो से मित्रता थी। जिसका फायदा उठाते हुए अतुल पटेल ने पेट्रोल पंप में साझेदारी के नाम पर दिसम्बर 2018 व जनवरी 2019 में लगभग 7 लाख रूपए बैंक से ट्रांसफर तथा नगद रूप में ले लिए थे। आज तक न तो कोई पेट्रोल पंप लगा और न ही पीड़ित पत्रकार का पैसा वापस दिया गया। उसी समय 27 दिसम्बर 2018 को अतुल पटेल अपनी पत्नी को इलाज कराने के बहाने पीड़ित की स्विफट डिजायर कार मांग कर ले गया और पीड़ित की गाड़ी का एक्सीडेंट कर दिया। जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसको छतरपुर में वर्कशाप पर मरम्मत के लिए डाल दिया था। पीड़ित ने जब अपनी कार मांगी तो दबंग जालसाज ने दूसरी कार दिलाने का भरोसा दिया लेकिन पीड़ित का उस वर्ष का आईटीआर जमा न होने पर उसने अपने व्यवहारी ग्राम ननौरा निवासी के नाम फोर्ड कार ली जिसमें गारंटर स्वयं पीड़ित है। जिसका डाउन पेमेंट लगभग साढे़ 3 लाख व चार चार किस्तों सहित पीड़ित ने ही जमा की थी। जब विपक्षी छतरपुर से पीड़ित की कार बनवाकर ले आएगा तो वह नई कार का सभी पैसा वापस कर देगा, गाड़ी की मरम्मत में लगभग ढाई लाख का खर्च है। इस प्रकार जालसाल अतुल पटेल पीड़ित का लगभग 13 लाख रूपए का देनदार है। पैसे मांगने पर सारा पैसा पेट्रोल पंप में अर्जेस्ट की बात कहकर टालता रहा। लेकिन सोमवार को जब पीड़ित उसके घर पैसा मांगने गया तो अतुल पटेल के परिवारीजनों ने अशब्द शब्दों का प्रयोग कर फर्जी केस में फंसाने के साथ ही कहा कि तुम पैसा भूल जाओ और ज्यादा करोगे तो तुम्हारी व तुम्हारे परिवारीजनों की हत्या करवा दी जाएगी। पीड़ित ने मांग की है कि उसे न्याय दिलाते हुए पैसा वापस कराया जाए और जालसाज अतुल पटेल एवं उसके परिजनों पर कार्रवाई की जाए। चेतावनी दी कि अगर उसकी हत्या या आत्महत्या होती है तो उसका जिम्मेवार अतुल पटेल व उसके परिजन होंगे।

SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here