उत्तराखंड के 16वें मुख्य सचिव बने ओम प्रकाश, आदेश जारी

124

अमित पाल उत्तराखंड सरकार ने नए मुख्य सचिव के पद पर एसीएस ओमप्रकाश की तैनाती कर दी है। एसीएस राधा रतूड़ी की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि शासन द्वारा जनहित में आपको मुख्य सचिव के पद पर तैनात करने का निर्णय लिया गया है।
उत्तराखंड में नहीं थम रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में कोरोना के 279 नए मामले..6866 हुई संक्रमितों की संख्या

बता दें कि वर्तमान मुख्य सचिव 31 जुलाई यानी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। बीते रोज जब मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने मुख्य सचिव कार्यालय पहुंचकर उत्पल कुमार सिंह को जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं दी थी। तभी यह तय हो गया था कि अब नए मुख्य सचिव की तलाश में सरकार जुट गई है। इधर आज सरकार की ओर से अपर सचिव अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को मुख्य सचिव बनाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि ओम प्रकाश को सीएम त्रिवेंद्र का करीबी माना जाता है। पिछले दिनों तमाम विवाद में फंसने के बावजूद सरकार ने उन्हीं को मुख्य सचिव के पद की बागडोर सौंपी है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के एक विधायक के कोरोना काल में बद्रीनाथ दौरे को लेकर भी ओमप्रकाश विवादों में आ गए थे । बहरहाल अब सरकार ने तमाम कशमकश ब्रेक लगा दिया है।

SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here