मिर्जापुर(लव पाण्डेय )जगत जननी माता विंध्यवासिनी की पावन नगरी में नवरात्रि के चौथे दिन विंध्य धाम में लाखों की संख्या में आस्था विश्वास की डुबकी लगाते गंगा स्नान पश्चात मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आने वाली यात्री एवं श्रद्धालुओं को इन दिनों मेला क्षेत्र में विकट समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट को क्यों एयर एम्बुलेंस से भेजा जा रहा हे दिल्ली
विश्वसनीय सूत्रों की माने तो इन दिनों गंगा घाटों पर स्नान करने वाले यात्रियों के सामान रुपए कपड़ों समेत कई अन्य सामान चोरी होने की घटनाएं सामने आई है
स्थानीय गंगा घाटों के पुरोहितों की माने तो सुबह और शाम के समय गंगा घाट पर स्नान करने वाले यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के सामान चोरी होने की घटनाएं सामने आई है जिसमें कई यात्रियों के मोबाइल, पर्स , घड़ी आभूषण कपड़ों समेत कई सामान पलक झपकते ही शातिर चोर उड़ा ले जाते हैं। इन सब के कारण विंध्य धाम क्षेत्र में आने वाले यात्रियों को आर्थिक रुप से क्षति होने के साथ कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
क्या लखनऊ का युवराज दिल्ली पर करेगा राज
स्थानीय पुलिस की माने तो गंगा घाटों पर चोरी करने वाले चोरों को पकड़ कर जेल भेजा गया है तथा अन्य गिरोह चोरों की खोज जारी है।
इन सबके बीच विंध्य धाम में आने वाले यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के कई सामान प्रतिवर्ष वर्ष इसी तरह हर नवरात्रों में चोरी होने की घटनाएं थाना विंध्याचल क्षेत्र मे देखने को मिल ही जाते हैं। गौरतलब है कि विंध्य धाम में आने वाले यात्रियों को आर्थिक रुप से कंगाल कर शातिर चोर माता के दरबार में मालामाल हो जाते हैं।