अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता मोहन दास का नहीं मिला सुराग , मुख्यमंत्री संतो से मिलने पहुंचे

97

हरिद्वार (शोभित वर्मा )पिछले 11 दिनों से लापता अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता मोहन दास को ढूंढने में हरिद्वार पुलिस और एसओजी फेल साबित हुई है। अखाड़ा परिषद के आंदोलन की चेतावनी के बाद आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बड़े अखाडे में पहुंचे और संतों से जैसी जांच चाहें वैसी जांच कराने का आश्वासन दिया इस दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।

पडोसी को फ़साने के चक्कर में,खुद फस गया, गया जेल

अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता मोहन दास की गुमशुदगी को लेकर परिषद की नाराजगी के बाद आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा अखाड़ा पहुंच संतों से मुलाकात की सीएम ने कहा कि एसआईटी की जांच बैठा दी गयी है और संत यदि अन्य किसी जांच की मांग करते हैं तो वह भी करा दी जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि पुलिस मामले की तह तक जाकर मामले को खोलेगी।

श्रीमहंत महेश्वरानंद ने कहा कि संतों ने सीएम के आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि मोहनदास का ऐसे गायब होना दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस की कार्रवाई से सीएम संतुष्ट हैं 2 अक्टूबर से पहले कोई परिणाम आता है तो ठीक है नहीं तो अखाड़ों की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। इस मामले में सीएम ने एडीजी एलओ अशोक कुमार को लगाया है। यदि तब भी कुछ होता है तो सीबीआई जांच की मांग की जाएगी।

SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here