जौनपुर (अजीत सेठ )जिले की बरसठी थाने की पुलिस ने एक लूटकाण्ड का खुलासा किया है। इस वारदात में कोई कुख्यात लूटेरा नही बल्की वादी ही आपराधी पाया गया। पुलिस के अनुसार पीड़ित ने अपने पड़ोसी दुश्मन को फसाने और उधार के रूपये न देने के लिए यह झूठी लूट की स्टोरी बनाकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में वादी समेत तीन लोगो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
एसपी के के चौधरी ने बताया कि बीते आठ सितम्बर की रात करीब नौ बजे जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गांव के पास एक मोटर साईकिल पर सवार दो बदमाशो ने सुरेश कुमार गौतम निवासी भन्नौर से दो लाख 60 हजार लूटने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया था। लूट की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा क्राईम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया।
गैस स्लेंडर से भरे ट्रक में लगी आग स्लेंडर फटें आप भी देखिये विडिओ में
पीड़ित सुरेश ने पुलिस को तहरीर दि कि अज्ञात बदमाशो ने दो लाख 60 हजार रूपये और मोबाईल छिन फरार हो गये। पुलिस लूट का केश दर्ज करके लूटेरो की तलास में जुट गयी। जांच पड़ताल में पता चला कि पीड़ित ने जिस मोबाईल को लूटे जाने की एफआईआर दर्ज करायी है वह तो पीड़ित के पास है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पुछताछ किया तो वह सारा सच पुलिस के सामने उगल दिया। सुरेश ने पुलिस को बताया कि उसने गांव के एक व्यक्ति से कुछ पैसे कर्ज लिया है। वह पैसा वापस मांग रहा है। मेरे पास पैसे नही है इस लिए हमने इस लूट की झूठी कहानी बनाया। इसके माध्यम से जहां मैं कर्जदार से बचना चाहता था वही अपने पड़ोस से चली आ रही जमीनी के कारण उसे भी इस लूटकाण्ड में फसाना चाहता था। पुलिस ने आरोपी सुरेश व सहयोगी अजय कुमार और बब्लू सरोज को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।