जौनपुर पुलिस की बड़ी सफलता,5 वाहन चोरों गिरफ्तार, चोरी की 8 मोटर साइकिल व असलहा बरामद

76

जौनपुर(अजीत कुमार सेठ)जौनपुर SP शैलेश कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत थानाध्यक्ष खेतासराय व स्वाट टीम ने पांच वाहन चोरो को गिरफ्तार कर लिया है।आगामी त्यौहारों को शांति व सकुशल पूर्वक सम्पन्न कराने मद्देनजर थानाध्यक्ष खेतासराय कस्बा खेतासराय से भ्रमण करते हुए अपराधि गुरैनी बाजार में मौजूद थे,मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की कुछ बदमाशों द्वारा बिगत एक दो दिनों से ग्राम एहतमादपुर के पास बागीचे में तीन-चार की संख्या में चोरी की मोटर साइकिल छीपा कर रखे हुए हैं कुछ और गाडीयां चोरी कर ले आने वाले हैं और सभी को एकत्रित कर कहीं बेचने की फिराक में हैं एवं उन बदमाशों के पास अवैध असलहे भी हैं।

हरिद्वार के पेंटागन मॉल में शराब की दुकान पर छापा 4 हज़ार एक्सपायरी डेट की बीयर मिली

सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गुरैनी से प्रस्थान कर जैसे ही एहतमादपुर बागीचे के पास पहुंची की पुलिस टीम को देख कर वहां मोटर साइकिल लिए बदमाशों द्वारा फायर कर दिया गया, पुलिस टीम द्वारा अपने को बचाते हुए मौके से समय करीब 17.35 बजे पांच बदमाशों कोमल यादव पुत्र बंजराज यादव उर्फ बब्लू निवासी गुतवन जिवरात थाना नेवढिया जौनपुर, बब्लू सिंह पुत्र राम पलट सिंह निवासी सादीपुर थाना जलालपुर जौनपुर,प्रकाश कुमार गौतम पुत्र सिकन्दर गौतम निवासी बेलवी बेलांव थाना सुजानगंज जौनपुर, राकेश यादव पुत्र मेवालाल यादव निवासी सरइया नेवादा थाना जफराबाद जौनपुर, भोलेनाथ गौतम उर्फ नन्हें पुत्र दूधनाथ निवासी खैरुद्दीनपुर थाना नेवढिया जौनपुर, को असलहा एवं आठ मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

पढ़े-जांच शुरू हुई तो स्कूल छोड़ भागे फर्जी शिक्ष‌क

पूछ-ताछ में बदमाशों द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा वाहन चोरी,मोबाइल छिनैती,बैटरी,पैनल,इनवर्टर,स्टेबलाइजर चोरी कर बेचते रहे है और ये सभी वाहन जौनपुर एवं आस-पास के जनपदों से चोरी किये गए हैं,इनमें से कुछ वाहन आस-पास के जनपदों में बेचने वाले थे एवं कुछ को कबाडी के यहां कटवाने वाले थे, इससे पहले भी हम लोगो द्वारा बहुत से वाहन चोरी कर जौनपुर एवं आस-पास के जनपदो में बेच चुके हैं तथा गिरफ्तार अभियुक्त कोमल यादव ने बताया की इससे पहले थाना लाइन बाजार पुलिस द्वारा 05 मोटर साइकिल पकडी गई थी उस मामले में मैं मौके से फरार हो गया था। गिरफ्तार बदमाश भोलेनाथ ने बताया की हम लोग कुछ दिन पहले ही जेल से छूटे हैं, जिस मुखबीर की मुखबिरी से मैं तथा मेरे साथी थाना नेवढिया में पकडे गये थे उसे जेल से छूटते ही जान से मारने की योजना बनायी गई थी,इसके साथ-साथ हम लोग गोदान ट्रेन भी लूटने का प्लान बनाए थे।

SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here